मुरलीगंज: थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई. वरिष्ठ पत्रकार शंकर कुमार सुमन का शव उनके आवास में फंदे से लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें पारिवारिक विवाद का जिक्र है. मूल रूप से जीतापुर (मुरलीगंज) निवासी शंकर कुमार सुमन पिछले करीब 20 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े थे. उन्होंने कई प्रमुख अखबारों और न्यूज़ चैनलों में कार्य किया और जिले में उनकी पहचान एक निष्पक्ष व सक्रिय पत्रकार के रूप में थी. मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि एफएसएल टीम से जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद के कारण यह आत्महत्या की घटना प्रतीत होती है. पुलिस मामले की हर पहलू से पड़ताल कर रही है. शंकर कुमार सुमन की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पत्रकार साथी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उनके घर पर पहुंचकर शोक व्यक्त करने लगे. लोगों ने उनकी पत्रकारिता और सामाजिक योगदान को याद करते हुए दुख जताया और परिवार को ढांढस बंधाया.
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








