सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 सितंबर 2025

सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़

शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर वार्ड संख्या 13 में मंगलवार को खेल प्रेमियों और ग्रामीणों की भारी भीड़ के बीच सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन रायभीर पंचायत के भूतपूर्व मुखिया स्वर्गीय सतनारायण प्रसाद यादव के पोते युवा समाजसेवी गुड्डू यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन के अवसर पर पंचायत के भूतपूर्व मुखिया उपेंद्र यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उद्घाटन अवसर पर समाजसेवी गुड्डू यादव ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है. खेलों से ही युवाओं में अनुशासन, एकता और आपसी भाईचारे की भावना विकसित होती है. साथ ही यह शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास का सबसे सशक्त माध्यम है. 
उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन समिति एकता युवा क्लब को बधाई दी और नगद पुरस्कार प्रदान कर उनका हौसला भी बढ़ाया. उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया. दर्शकों ने तालियों और नारों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से गाँव में आपसी भाईचारे की भावना मजबूत होती है और युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है. टूर्नामेंट समिति ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता लगातार सात दिनों तक चलेगी, जिसमें आसपास के कई पंचायतों की टीमें भाग लेंगी. फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. गाँव में हो रहे इस आयोजन से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है और आने वाले दिनों में रोमांचक मुकाबलों का इंतजार किया जा रहा है. 
(रिपोर्ट:- प्रिंस कुमार प्रभाकर)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages