चुनाव के मद्देनजर निकली फ्लैग मार्च - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 अक्टूबर 2025

चुनाव के मद्देनजर निकली फ्लैग मार्च

मुरलीगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने बुधवार को मुरलीगंज में फ्लैग मार्च किया, जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष अजीत कुमार व अंचलाधिकारी किसलय कुमार किया. फ्लैग मार्च मुरलीगंज थाना परिसर से शुरू होकर दुर्गास्थान, जयरामपुर चौक, गौशाला चौक, काशीपुर, गोलबाजार, हाटबाजार व मिडिल चौक होते हुए पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान अधिकारियों ने आम नागरिकों से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की.थानाध्यक्ष ने लोगों से आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने को कहा. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन हर परिस्थिति में उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है. वहीं सीओ किसलय कुमार ने कहा कि चुनावी माहौल में अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. वहीं गुरुवार शाम को भी थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों रतनपट्टी, गंगापुर, वृंदावन, बेलो, चामगढ़ और पड़वा नवटोल में वाहन से भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया.
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages