शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में जिला प्रशासन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 अक्टूबर 2025

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में जिला प्रशासन

मधेपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूरे राज्य में प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. मधेपुरा जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सक्रिय है. बुधवार को डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह ने संयुक्त रूप से जिले में आए अर्द्धसैनिक बलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में बीएसएफ और सीआरपीएफ कंपनियों के पदाधिकारियों से विधानसभा निर्वाचन में विधि व्यवस्था संधारण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न प्वाइंट्स पर चेकिंग करने पर चर्चा की गयी. कहा गया कि स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन कार्य संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. बैठक में अर्द्धसैनिक बल कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे. 
बता दें कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित हो सके. बीएसएफ और सीआरपीएफ जैसी अर्द्धसैनिक बलों के पदाधिकारियों के साथ बैठकें हो रही हैं ताकि विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग मिल सके. चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जिसके तहत राजनीतिक दलों को कई प्रतिबंधों का पालन करना होगा. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है. मतदाताओं को उनके अधिकारों और मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जा रहा है. जिला प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को प्रतिबद्ध है. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages