प्रत्याशियों को आवंटित हुआ चुनाव चिह्न - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 अक्टूबर 2025

प्रत्याशियों को आवंटित हुआ चुनाव चिह्न

मधेपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने समाहरणालय स्थित न्यू एनआइसी हाॅल में प्रेस ब्रीफिंग किया. उन्होंने बताया कि नाम वापसी के बाद बचे अभ्यर्थियों को प्रतिक चिह्न आवंटित किया . आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 10 है, जिनमें नरेंद्र नारायण यादव (जदयू) तीर, अख्तर मंसूरी (दि नेशनल रोड मैप पार्टी आफ इंडिया) गैस का चूल्हा, नवीन कुमार (विकासशील इंसान पार्टी) आदमी व पाल युक्त नौका, मोहन शर्मा (राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी) फूलगोभी, सुबोध कुमार सुमन (जनसुराज पार्टी) स्कूल का बस्ता, अमर कुमार सिंह (निर्दलीय) एयर कंडीशनर, चानो ऋषिदेव (निर्दलीय) आलमारी, विनोद आशीष (निर्दलीय)- बल्ला, रुबी कुमारी (निर्दलीय) चूरियां व विक्रम कुमार गुप्ता (निर्दलीय) को बेबी फ्रॉक प्रतीक आवंटित किया गया. प्रमोद राम को स्कूल का बस्ता बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या सात है, जिसमें निरंजन कुमार मेहता (जेडीयू) तीर, रविंद्र कुमार (बीएसपी) हाथी, रेणु कुमारी (आरजेडी) लालटेन, अमलेश राय (जनसुराज पार्टी) स्कूल का बस्ता, पंकज कुमार जायसवाल (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट) बैटरी टार्च, कर्ण कुमार मिश्रा (निर्दलीय) लेडी पर्स, मो सजाम (निर्दलीय) एयर कंडिशनर प्रतीक आवंटित किया गया है. सिंहेश्वर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या आठ है.
जिसमें चंद्रहास चौपाल (आरजेडी) लालटेन, रमेश ऋषिदेव (जेडीयू) तीर, सुभाष कुमार (बीएसपी) हाथी, प्रमोद कुमार राम (जनसुराज पार्टी) स्कूल का बस्ता, बबलू ऋषिदेव (निर्दलीय) मोतियों का हार, बमबम कुमार (निर्दलीय) मेज, मंजू देवी (निर्दलीय) फ्राक व बिरेंद्र कुमार शर्मा को लेटर बाॅक्स प्रतीक आवंटित किया गया. संजय यादव को ब्लैक बोर्ड मधेपुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 12 है, जिसमें कविता कुमारी साहा (जेडीयू) तीर, चंद्रशेखर (आरजेडी) लालटेन, मुकेश कुमार (आप) झा्डू, ललन कुमार राम (बीएसपी) हाथी, कामेश्वर यादव (आदर्श मिथिला पार्टी) मोतियों का हार, प्रदीप कुमार (जागरूक जनता पार्टी) गैस का चूल्हा, मो आशीफ आलम (दि नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया) एयर कंडीशनर, शशि कुमार (जनसुराज पार्टी) स्कूल का बस्ता, संजय यादव (जनशक्ति जनता दल) ब्लैक बोर्ड, सुरेंद्र यादव (पोउटिसट ब्लाक इंडिया) बांसुरी, प्रणव प्रकाश (निर्दलीय) अलमारी व संजय कुमार (निर्दलीय) को सेब प्रतीक आवंटित किया गया है. वोटिंग के लिए 12 दस्तावेज हैं मान्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के समय 12 वैकल्पिक दस्तावेजों का प्रयोग किया जा सकता है. रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध है. निर्वाचन प्रचार में बच्चों व पशुओं का उपयोग नहीं किया जा सकता है. किसी प्रकार की सूचना/सुझाव/शिकायत पर टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है. साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में सफल बनाने में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages