मधेपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता अभियान को गति देते हुए रविवार को समाहरणालय परिसर एवं डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार के सामने स्वीप वारियर्सओ ने आकर्षक रंगोली बनायी. इसके माध्यम से सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया गया. कार्यक्रम के दौरान रंगोली में मतदान करें, “पहले मतदान, फिर जलपान,” “मतदान है हमारा अधिकार, करें इसका सत्कार", “एक वोट, एक जिम्मेदारी, लोकतंत्र की सबसे बड़ी भागीदारी” जैसे प्रेरक संदेशों को प्रदर्शित किया गया. यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तरनजोत सिंह के मार्गदर्शन एवं वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त अनिल बसाक के कुशल निर्देशन में संपन्न हुई. इस अवसर पर अनिल बसाक ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता का वोट अमूल्य है. सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें व 6 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपना मत अवश्य डालें. जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे निर्भय होकर मतदान केंद्रों पर पहुंचें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....









