मधेपुरा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने मंगलवार को सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय /राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि मधेपुरा जिला अंतर्गत चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का मतदान प्रथम चरण में छह नवंबर 2025 को होना है व मतगणना 14 नवंबर 2025 को निर्धारित है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला अंतर्गत सभी चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अधिसूचना जारी करने की तिथि 10.10.2025, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17.10.2025, नाम निर्देशन संवीक्षा की तिथि 18.10.2025, वापस लेने की तिथि 20.10.2025, मतदान की तिथि 06.11.2025, मतगणना की तिथि 14.11.2025, निर्वाचन सम्पन्न कराने की तिथि 16.11.2025 है. उन्होंने बताया कि आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के भूमि सुधार उप समाहर्ता सौरभ कुमार भारती, बिहारीगंज विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार घोष, सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी मधेपुरा के भूमि सुधार उप समाहर्ता अनन्त कुमार व मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार है. उन्होंने कहा कि 30.09.2025 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1359445. इसमें पुरुष मतदाता 710683, महिला मतदाता की संख्या 648730 व अन्य की संख्या 32 है. डीएम ने बताया कि निशक्त मतदाताओं की जिला में कुल संख्या 14900, जिसमें पुरुष 9291 व महिला 5609 मतदाता है. इस जिला में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1592 व मतदान केंद्रों भवनों की संख्या 748 है. जिला में विधानसभा निर्वाचन के संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है, जो कि निर्वाचन कार्य समाप्ति तक कार्यरत रहेगा. 70-आलमनगर व 71-बिहारीगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का ईवीएम डिस्पैच सेंटर टीपी कॉलेज व 72-सिंहेश्वर व 73- मधेपुरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का ईवीएम डिस्पैच सेन्टर बीएनएमयू नार्थ कैंपस तथा मतगणना कराने के लिए बज्रगृह-सह-मतगणना केंद्र के रूप में बीएनएमयू नार्थ कैंपस को चिन्हित किया गया है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....










