मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 अक्टूबर 2025

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मधेपुरा: जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम डायट मधेपुरा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अनिल बसाक, शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उप विकास आयुक्त मधेपुरा ने डायट के प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाई. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केशव बालिका विद्यालय मधेपुरा, शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय मधेपुरा, और डायट मधेपुरा के बालिकाओं ने स्वागत गीत, मतदाता जागरूकता गीत, क्षेत्रीय लोकगीत एवं नृत्य, देशभक्ति गीत, प्रेरणा गीत आदि प्रस्तुत किए. भाषण के माध्यम से साहफ रोज आलम, पवन कुमार, प्रत्यूष कुमार, और ब्यूटी कुमारी ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपना संदेश दिया. 
पोस्टर बनाकर पूजा कुमारी, नीलू कुमारी, अनुष्का कारण, शिवानी कुमारी, ममता कुमारी, रंजन कुमार, सुंदरम कुमार, और नीलू की टीम ने जागरूकता से संबंधित पोस्ट प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड अयुक्त जय कृष्ण यादव ने किया. मौके पर विद्या भूषण शर्मा, ललन कुमार, संजीव कुमार, डेजी कुमारी, खगेश कुमार, रजनीगंधा, अमरेश कुमार, प्रभात रंजन, माधव आनंद ने सहयोग प्रदान किया. डाइट के प्राचार्य निशांत रंजन ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages