विभाग प्रमुख ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि मतदान लोकतंत्र एक महत्वपूर्ण अवसर है. युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। हम सबों को मतदान के जरिए समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में महती भागीदारी निभानी चाहिए. नगर अध्यक्ष सुधांशु शेखर ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. इसमें युवाओं की अधिकतम भागीदारी अपेक्षित है. युवाओं को जाति-धर्म से ऊपर उठकर राज्य एवं राष्ट्र के हितों को सामने रखकर मतदान करना है. उन्होंने कहा कि युवाओं को फिल्म एवं क्रिकेट के नकली सितारों की बजाय विवेकानंद जैसे असली नायकों को अपना आदर्श बनाना चाहिए. कैरियर की आपाधापी के बीच भी हमेशा मानवीय मूल्यों, नैतिक संस्कारों एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहना चाहिए. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुई.
अतिथियों को अंगवस्त्रम्, पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न एवं गांधी-विमर्श पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया गया. पूर्व कार्यकर्ता राजू सनातन ने परिषद् गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के दौरान युवा मतदाताओं को वोट के महत्व और उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी गई. अंत में उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे मतदान के दिन स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान का भी शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे. इस अवसर पर विभाग संयोजक सौरभ कुमार, प्रांत सह शोध संयोजक रंजन यादव, विश्वविद्यालय कार्य सह संयोजक आमोद आनंद, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, नगर सह मंत्री अंशु कुमार, रवि रंजन, अजय कुमार, प्रदेश कार्यकारणी संजीव कुमार, प्रांत समिति सदस्य मेघा कुमारी, नेशनल एकेडमी, मधेपुरा के निदेशक जयराज, बीसीए विभागाध्यक्ष केके भारती, विशाल कुमार, नीतीश, बाबू साहेब, राजबीर, आयुष, राजू, ज्ञानदीप, प्रिंस, मुस्कान, निकिता, स्वाति, खुशी, जूही, अमरजीत, स्वाति कुमारी, परिधि आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








