51वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता शुरू - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 दिसंबर 2025

51वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

मधेपुरा: बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में 51वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ मंगलवार को विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने किया. उपाध्यक्ष ने कहा कि खेल से खिलाड़ी शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं. खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने चाहिये. प्रतियोगिता के दूसरे सत्र का उद्घाटन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी, बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमेन कुमार विजय सिंह, मधेपुरा कबड्डी संघ के संरक्षक जयकांत यादव, स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार, समाजसेवी प्रीति यादव, डॉ वंदना कुमारी, रूपेश कुमार, कुंदन कुमार, निक्कू नीरज टेबल टेनिस संघ के सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, एथलेटिक्स के सचिव शंभू स्वर्णकार नेशनल अकादमी के निदेशक जय राज आदि ने किया. उद्घाटन समारोह का आगाज रंग-बिरंगे परिधानों में सजी बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ, जिसने पूरे स्टेडियम को उत्सव के रंग में रंग दिया. इसके बाद जब कबड्डी का रोमांच मैदान पर उतरा तो दर्शकों की तालियों से वातावरण गूंज उठा.
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला मधेपुरा व सिवान की जूनियर बालिकाओं के बीच खेला गया. मौके पर अतिथियों ने कहा कि बालिकाओं की कबड्डी न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता को मजबूत करती है, बल्कि आत्मविश्वास व नेतृत्व गुणों को भी निखारती है. 51वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच साबित होगी व भविष्य की राष्ट्रीय खिलाड़ी यहीं से उभरेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार व संचालन जिला कबड्डी संघ के संयोजक सह आयोजन समिति सचिव अरुण कुमार ने किया. मंगलवार का पहला मैच सीतामढ़ी व मधेपुरा 20-18, नवादा व मुंगेर 34 -24, बेगूसराय व सिवान 15- 14, पटना वीएस औरंगाबाद 37-17 मधेपुरा व सिवान 28 -29 से जीत दर्ज की. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार, संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, खेल शिक्षक अमित कुमार आनंद, राहुल कुमार, मिथुन कुमार, संजय कुमार, सुमित कुमार, सौरभ कुमार, सुगंध कुमार, गोरी शंकर कुमार, लुशी कुमारी, राखी कुमारी ने अग्रणी भूमिका निभायी. जबकि समाजसेवी जयप्रकाश यादव ने खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था कर एक सराहनीय पहल की है. उनका यह योगदान निश्चित ही खेल जगत में सकरात्मक ऊर्जा भर देगा. 
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages