ललन सर्राफ को फिर से उप‑नेता किया गया नियुक्त - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 दिसंबर 2025

ललन सर्राफ को फिर से उप‑नेता किया गया नियुक्त

उदाकिशुनगंज: बिहार विधान परिषद ने जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सर्राफ को एक बार फिर उप‑नेता के पद पर नियुक्त किया है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनुशंसा पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इस नियुक्ति को मंजूरी दी. जिला जनता दल (यू) के अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा ललन सर्राफ की यह नई जिम्मेदारी मधेपुरा के विकास और पार्टी के लिए नई ऊर्जा लेकर आएगी. हम उनकी सफलता की कामना करते हैं और इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. ललन सर्राफ का राजनीतिक सफर 1974 के आंदोलन से शुरू हुआ और वे लगातार पार्टी के प्रति समर्पित रहे हैं. 


उनकी नियुक्ति को स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वीकार किया और कई ने उनके अनुभव को पार्टी के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया. उदाकिशुनगंज के उपमुख पार्षद प्रतिनिधि जॉनसन दास ने भी इस अवसर पर उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने कहा क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि सर्राफ इस पद का उपयोग करके क्षेत्र के विकास और सामाजिक न्याय के मुद्दों को और अधिक प्रभावी ढंग से उठाएंगे. सर्राफ को उप‑नेता के रूप में पुनः नियुक्त किए जाने पर जदयू कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बधाई संदेश भेजे हैं. यह नियुक्ति बिहार की राजनीति में उनके योगदान को और अधिक उजागर करने वाली मानी जा रही है.(रिपोर्ट:- सोनू कुमार)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages