गोबरधन एवं प्लास्टिक‑अपशिष्ट इकाइयों का निरीक्षण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 दिसंबर 2025

गोबरधन एवं प्लास्टिक‑अपशिष्ट इकाइयों का निरीक्षण

मधेपुरा: उपविकास आयुक्त अनिल बसाक ने मंगलवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत मुरलीगंज प्रखण्ड के दिग़घी ग्राम पंचायत में स्थापित गोबरधन (गोवर्धन) इकाई का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौशालाओं के साथ समन्वय स्थापित कर गोवर्धन इकाई का नियमित एवं प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे स्थानीय परिवारों को कम लागत पर स्वच्छ गैस उपलब्ध कराई जा सके. निरीक्षण के बाद, उपविकास आयुक्त ने मुरलीगंज प्रखण्ड परिसर तथा मधेपुरा प्रखण्ड के मानिकपुर पंचायत में स्थापित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाइयों का भी जायजा लिया. उन्होंने निर्देश दिया कि इन इकाइयों में एकत्रित प्लास्टिक अपशिष्ट का विक्रय कर राजस्व की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए. 

साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग, सड़क निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर प्लास्टिक अपशिष्ट की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए. निरीक्षण एवं भ्रमण में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (मुरलीगंज), जिला समन्वयक, जिला सलाहकार (लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान), प्रखण्ड समन्वयक (मुरलीगंज एवं मधेपुरा) तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. उपविकास आयुक्त बसाक ने कहा, “स्वच्छ ऊर्जा और कचरा प्रबंधन को ग्रामीण स्तर पर सुदृढ़ बनाना हमारी प्राथमिकता है. गोबरधन और प्लास्टिक‑अपशिष्ट इकाइयों के प्रभावी संचालन से न केवल पर्यावरण संरक्षण होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा. यह निरीक्षण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चल रहे विभिन्न स्वच्छता एवं ऊर्जा पहल को गति देने के उद्देश्य से किया गया, जिससे मधेपुरा जिले में सतत विकास को बल मिलेगा.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages