एनडीए या महागठबंधन की सरकार? क्या कह रहे सभी एग्जिट पोल्स - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 नवंबर 2020

एनडीए या महागठबंधन की सरकार? क्या कह रहे सभी एग्जिट पोल्स

मधेपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तीसरे फेज की वोटिंग के साथ ही सभी 243 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया. बिहार के करोड़ों वोटर्स के साथ ही देशभर की जनता की नजरें एग्जिट पोल्स पर टिक गई हैं. विभिन्न टीवी न्यूज चैनल्स अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के साथ मिलकर एग्जिट पोल कर रहे हैं. बिहार चुनाव में जिन चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल्स पर सभी की नजरें हैं, उनमें इंडिया टुडे/आजतक-एक्सिस माय इंडिया, रिपब्लिक भारत/रिपब्लिक टीवी, एबीपी न्यूज-सीवोटर प्रमुख हैं. सभी चैनलों के एग्जिट पोल्स आने के बाद भी पोल ऑफ पोल्स पर नजरें टिकी रहती हैं. यहां जानिए, कौन सा न्यूज चैनल और सर्वे एजेंसी अपने एग्जिट पोल में किस पार्टी/गठबंधन को कितनी सीटें दे रही हैं. 

एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल

एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल में 104-120 सीटें एनडीए को तो वहीं, महागठबंधन को 108-131 सीटें मिल सकती हैं. एलजेपी 1-3 सीटें जीतने में कामयाब हो सकती है। वहीं, अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है. 

आजतक-एक्सिस माय एक्सिस एग्जिट पोल

आजतक-एक्सिस माय एक्सिस एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार में 44 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को अगला मुख्यमंत्री माना है, जबकि 35 फीसदी लोग नीतीश कुमार को सीएम बनता देखना चाहते हैं. वहीं, सात फीसदी लोग चिराग और चार फीसदी लोग उपेंद्र कुश्वाहा को अगला सीएम बनना देखना चाहते हैं. 

TV9 भारतवर्ष

टीवी9 भारतवर्ष द्वारा किए गए बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार में महागठबंधन को 115-125 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, एनडीए को 110 से 120 सीटें मिल सकती हैं. एलजेपी को 3-5 तो अन्य को 10-15 सीटें मिल सकती है. 

रिपब्लिक-जन की बात

रिपब्लिक-जन की बात एग्जिट पोल की मानें तो एनडीए को 37-39 फीसदी मत मिल सकते हैं, जबकि महागठबंधन को 40-43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. सीटों की बात करें तो एनडीए को 91-117, महागठबंधन 118-138 सीटें मिल सकती हैं. एलजेपी 5-8 और अन्य 3-6 सीटों पर विजयी हो सकती है. 

टाइम्स नाउ-सी वोटर एग्जिट पोल

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए टाइम्स नाउ-सी वोटर का एग्जिट पोल सामने आ चुका है. इस एग्जिट पोल में एनडीए को 37.7% वोट मिल सकते हैं. सीटों की बात करें तो एनडीए को 104-128 सीटें मिल सकती हैं. महागठबंधन को 36.3% वोट मिलते दिख रहे हैं. वहीं, 108-131  सीटें मिल सकती हैं. लोजपा को 8% वोट मिल सकते हैं, 1-3 सीटें मिल सकती हैं, अन्य को 4-8 सीटें मिल सकती हैं. 

बिहार चुनाव में किस फेज में कितने फीसदी मतदान?

चुनाव आयोग के मुताबिक, तीसरे चरण में शाम 6 बजे तक 55 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. तीनों चरण के वोटिंग में महिला मतदाताओं ने जमकर मतदान किया है. बिहार विधानसभा चुनाव के तीनों चरण के मतदान के प्रतिशत को देखें तो इस बार 2015 से अधिक वोट पड़े हैं. इस बार पहले चरण में 55.69, दूसरे चरण में 55.70 और तीसरे चरण में कुल 55.22 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं 2015 में पहले चरण में 54.94, दूसरे चरण में 56.17 और तीसरे चरण में 53.32 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

डिस्क्लेमर: एग्जिट पोल्स सर्वे के निष्कर्ष हैं. परिणाम इससे भिन्न हो सकते हैं.


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages