सड़कों पर सख्त हुई पुलिस की पहरेदारी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 नवंबर 2020

सड़कों पर सख्त हुई पुलिस की पहरेदारी

मधेपुरा: विधानसभा चुनाव को लेकर सड़कों पर पुलिस की सख्ती तेज हो गई है. बाहर से भी चुनाव ड्यूटी के लिए जवानों का जिला में आना शुरू हो गया है. पुलिस जवान अभी हर सड़क पर हर थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच में सक्रिय हो गए हैं. सड़कों पर पुलिस की सक्रियता से बाइक सवारों का होश ठिकाने लगा हुआ है. 

बिना कागजात, हेलमेट और लाइसेंस के बाइक चलाने वालों का सड़क पर निकलने की हिम्मत नहीं हो रही है. हर 10 किमी की यात्रा पर आपको सड़क पर वाहन जांच करती पुलिस मिल जाएगी. गुरुवार को यूनिवर्सिटी चौक, कॉलेज चौक, बस स्टैंड चौक, समाहरणालय, पंचमुखी चौक, जयपालपट्टी चौक, कर्पूरी चौक, स्टेशन चौक सहित आदि जगहों पर पुलिस बड़ी संख्या में वाहनों चेकिंग अभियान चला. 
इस जांच में अब स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय बलों की भी ड्यूटी लग रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. छापेमारी अभियान में सैकड़ों वाहन की तलाशी ली गई. सड़क मार्ग से आवाजाही करने वाले राहगीरों की भी तलाशी ली गई. पुलिस ने सुदूरवर्ती इलाकों में लोगों से बातचीत कर निर्भय होकर मतदान करने के लिए जागरूक भी किया. थानाध्यक्ष ने लोगों से कहा कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले लोगों की सूचना दें. पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी.


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages