डीएम व एसपी ने पीसी कर कहा : निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में संपन्न होगा चुनाव - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 नवंबर 2020

डीएम व एसपी ने पीसी कर कहा : निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में संपन्न होगा चुनाव

मधेपुरा: विधानसभा आम चुनाव के तीसरे चरण के तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में सात नंबर को मतदान होगा. इसके लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया था. 21 अक्टूबर को स्क्रूटनी हुई थी. स्क्रूटनी के दौरान सात अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र रद्द किया गया था. शेष अभ्यर्थियों के लिए 23 अक्टूबर तक नाम वापसी का समय निर्धारित था. निर्धारित समय तक जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिया गया. 

नाम वापसी के बाद जिले के मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में अभ्यर्थियों की संख्या 20 है, वहीं सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र से अभ्यर्थियों की संख्या 10 है. आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से अभ्यर्थियों की संख्या 10 है, जबकि बिहारीगंज विधानसभा से अभ्यर्थियों की संख्या 22 है. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में 12 लाख 94 हजार 647 मतदाता 1869 मतदान केंद्रों पर अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. 
मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. गुरुवार को समाहरणालय सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग कांट्रोल रूम का नंबर जारी किया गया है. यह कंट्रोलरूम चुनाव के दिन 24 घंटे कार्य करेगी. 

चुनाव संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को सभी पोलिग पार्टी ने अपना योगदान कर लिया है. डीएम ने बताया कि चुनाव को लेकर 145 सेक्टर दंडाधिकारी, 31 जोन,04 सुपर जोन बनाया गया है. डीएम ने बताया कि चारों विधानसभा में कुल 55 पुरूष प्रत्याशी अऔर 5 महिला प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहीं हैं. जिले की सीमा को किया गया सील एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पड़ोसी जिले से लगने वाली सभी सीमाओं पर स्थित 36 चेक पोस्ट को सील कर दिया गया है. 

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान वाहन चेकिग के क्रम में 35 लाख का चलान काटा गया है. वहीं शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर 15922 लोगों से बांड भरवाया गया है. इसके अलावा आचार संहिता उल्लंघन के 17 मामले चारों विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं. चुनाव कार्य को संपन्न कराने के लिए जवानों के 62 कंपनी को लगाया गया है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 120 लोगों को सीसीए लगाया गया है. 

विधानसभा चुनाव के आंकड़े : चार विस क्षेत्र में कुल मतदाता 1294647

चारों विस क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र : 1869 मतदान में इस्तेमाल होने वाला बैलेट यूनिट : 2793

मतदान में इस्तेमाल होने वाला कंट्रोल यूनिट : 1896 मतदान में इस्तेमाल होने वाला वीवीपैट : 1869


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages