जदयू प्रत्याशी ने राजद उम्मीदवार का चुनाव परिणाम रोकने की कर डाली मांग - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 नवंबर 2020

demo-image

जदयू प्रत्याशी ने राजद उम्मीदवार का चुनाव परिणाम रोकने की कर डाली मांग

FB_IMG_1605028627426_copy_1600x1599
सिंहेश्वर: सिंहेश्वर सुरक्षित विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी सह मंत्री एससी/ एसटी रमेश ऋषिदेव ने मतगणना में पिछड़ने के बाद राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल का रिजल्ट रोकने की मांग की है. उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को इस संबंध में आवेदन दिया है. जदयू प्रत्याशी ने आवेदन में कहा है कि सिंहेश्वर धानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित है. 
IMG_20201108_192502

इस सीट पर वही व्यक्ति चुनाव लड़ सकते हैं जो केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में अनुसूचित जातियों की सूची में शामिल हो. चंद्रहास चौपाल तांती जाति से आते हैं. केंद्र सरकार द्वारा जारी अनुसूचित जातियों की सूची में यह जाति शामिल नहीं है. ऐसी स्थिति में उन्हें सुरक्षित सीट से प्रत्याशी नहीं बनाया जा सकता है. बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में होने वाले चुनाव में ही उन्हें प्रत्याशी बनाया जा सकता है. 

IMG-20201109-WA0014
विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना केंद्र सरकार द्वारा जरीनकीय जाता है. इसलिए इस चुनाव में केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए अनुसूचित जाति के लोगों को ही अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट पर लड़ने का हक है. इसके बावजूद सुरक्षित सीट पर कोई उम्मीदवारी देता है तो सीधे आर्टिकल 341 का उल्लंघन है. इन तथ्यों पर विचार करते हुए उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से चंद्रहास चौपाल का रिजल्ट रोकते हुए स्वयं को विजयी घोषित करने की मांग की है. 


हालांकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से फिलहाल किसी की विजयी घोषित नहीं कि गयी. दूसरी इस मामले को लेकर राजद और जदयू कार्यकर्ता मतगणना केंद्र के बाहर जमा हो गए हैं. दोनों पक्षों की ओर से अपने- सपने प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी की जा रही है.

Dilkhush_


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *