मधेपुरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को पुराने हनुमान मंदिर परिसर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि अभाविप पूरे वर्षभर सक्रिय रहने वाला संगठन है. यह युवाओं को व्यक्तित्व-विकास का अवसर प्रदान करता है और उनके भीतर मौजूद राष्ट्रप्रेम की ज्योति को जलाए रखने की हरसंभव कोशिश करता है. इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक यादव, प्रांत सह मंत्री समीक्षा यदुवंशी, विभाग प्रमुख प्रो ललन प्रसाद अद्री, नगर उपाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र, प्रांत शोध कार्य सह प्रमुख डॉ. रंजन यादव, जिला प्रमुख दिलीप दिल, विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीतीश सिंह यादव, जिला सह संयोजक मेघा कुमारी, नगर मंत्री अंकित आनंद, बीसीए विभागाध्यक्ष के. के. भारती आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....