युवाओं में दिखा गजब का उत्साह, जमकर वोट - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 नवंबर 2020

युवाओं में दिखा गजब का उत्साह, जमकर वोट

मधेपुरा: लोकतंत्र के महापर्व को लेकर युवा मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. अंतिम चरण के चुनाव में जिले के चारों विधानसभा सीटों पर युवाओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. युवाओं में पहले मतदान करने की होड़ लगी रही. अहले सुबह से ही मतदान केंद्रों पर युवाओं की लाइन लगी दिखी. लेकिन फिर भी आँकड़ों के मुताबिक केवल 54 प्रतिशत मतदाताओं ने ही इस महापर्व में भाग लिया. बाँकी के लोगों ने इस बार मतदान केंद्रों से दूरी ही बना रखी थी. 

एक तरफ मतदान को लेकर पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं का जोश देखते बन रहा था तो दूसरी तरफ मतदान की प्रतिशतता कुछ और ही इशारा कर रही थी. लगभग सभी मतदान केंद्रों पर युवा मतदाताओं की कतार काफी लंबी रही. अबकी चुनाव में मतदाताओं ने वोट से जमकर चोट की है. मतदाताओं का यह उत्साह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है. देखना यह है कि मतदाताओं का मत किसकी नैय्या पार लगाएगा. लेकिन शानदार वोटिंग प्रतिशत ने प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ा दी है.
लोकतंत्र के पर्व में युवतियां भी नहीं रही पीछे:

मतदान को लेकर युवतियां भी काफी उत्साहित दिखी. सभी मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की कतार पुरूषों के समकक्ष दिखी. आमतौर पर सुबह से घर के काम में लगने वाली महिलाओं ने भी सबसे पहले मतदान को ही प्राथमिकता दी गई. सारी बंदिशों को तोड़ युवतियों ने भी मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. मतदान केंद्रों पर महिलाएं भी काफी उत्साहित रही. शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी अपने अधिकार के प्रति पूरी तरह सजग दिखी.  

वोट के बाद सेल्फी लेने की रही होड़:

अबकी मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में सेल्फी लेने का क्रेज भी सिर चढ़कर बोला. मतदान के बाद पहचान पत्र और स्याही के साथ सेल्फी लेने को लेकर युवा मतदाताओं में काफी उत्साह था. हो भी क्यों न आखिर उन्होने लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की थी. मतदान को लेकर युवाओं का उमंग सोशल साईट्स पर भी खूब दिखा. निजी वाहनों के परिचालन पर छूट दिये जाने को लेकर युवा काफी उत्साहित दिखे.



पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....


Post Bottom Ad

Pages