मधेपुरा: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी शुरू हो गई है. इसके तहत गुरुवार को पुलिस के जवानों ने परेड का पूर्वाभ्यास किया, तो तिरंगे को सलामी भी दी. कोरोना की वजह से इस बार भी स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दिवस समारोह से दूर रखे जाएंगे. समारोह को लेकर पूर्व में ही बैठक कर ली थी, जिसमें 15 अगस्त को होने वाले जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस मुख्य कार्यक्रम पर विमर्श किया गया एवं संबधित पदाधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया. पूर्वाभ्यास का आयोजन बी.पी. मंडल स्टेडियम में चल रहा है. परेड में चार प्लाटून जवान शामिल हैं.
इनमें बीएमपी जवान, डीएपी महिला व पुरुष जवान और गृह रक्षा वाहिनी के जवान हैं. परेड के मुख्य कमांडर बीरेंद्र कुमार महतो, द्वितीय कमांडर उत्तम पासवान हैं. सार्जेंट मेजर महेश नारायण सिंह की अगुवाई में परेड का रिहर्सल चल रहा है. बता दें कि कोविड के नियम का अनुपालन करते हुए हम सभी स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं. इसमें कार्यक्रम की भव्यता बनाते हुए कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किए बिना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कोविड-19 के मद्देनजर प्रभातफेरी, शोभा यात्रा या तिरंगा यात्रा निकालने पर मनाही है.
बच्चे किसी भी कार्यक्रम का अंग नहीं होंगे. संबंधित शिक्षण/प्रशिक्षण संस्थान, सामाजिक संस्था एवं दल विशेष के कार्यक्रम में मैनेजमेंट कमेटी के लोग सिर्फ शामिल हो सकेंगे. शारीरिक दूरी का पालन करना होगा. परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को किया जाएगा.
सम्मानित होने की है आस
इस स्वतंत्रता दिवस पर बिहार सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से “कोरोना योद्धाओं” को सम्मानित होने की उम्मीद है. इस मौके पर जिन कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान उत्कृष्ट काम किया है उन्हें जिला प्रशासन से उम्मीद है कि उनके द्वारा किए गए मानवहितार्थ कार्यों को सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाए. बता दें कि जिले में कोरोना काल के प्रथम एवं द्वितीय लहर के दौरान कई ऐसे समाजसेवी युवाओं एवं युवतियों ने जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर सेवा की. अब उन्हें उम्मीद है कि जिला प्रशासन उन्हें 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में उन्हें सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई करेंगे. परंतु अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोरोना योद्धाओं को इस प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है.
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....