मुरलीगंज: सहरसा-पूर्णिया रेल लाइन गेट नम्बर 69 से पश्चिम रेलवे ट्रेक के बगल में गुरुवार की सुबह अज्ञात अवस्था में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई है. हालांकि शव की पहचान नही हो पायी है. लोगो ने स्थानीय प्रशासन और गेटमैन ने रेलवे के संबंधित पदादिकारी को सूचना दिया. सूचना मिलते ही जीआरपी बनमनखी पहुंचे और जांचोपरांत शव के जेब से रेल टिकट बरामद होने की बात कही गई है. जिस पर रेलवे पुलिस ने बगैर पहचान के ही शव को लेकर बनमनखी चला गया.
बनमनखी रेलवे पुलिस बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस दौरान अज्ञात शव की पहचान के लिए स्थानीय लोगो से भी जानकारी लिया गयाा. लेकिन पहचान नही हो पाई. हालांकि लोग बताते हैं कि ऐसा प्रतीत होता है कि कोई इसे मार कर रेलवे पटरी के बगल में फेक दिया है. बरहाल चाहे जो भी हो जांच के उपरांत ही पता चल पाएगा की हकीकत क्या है. मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि अज्ञात शव को रेल पुलिस ले गया है. टिकट बरामद होने के कारण रेल का मामला प्रतित हुआ है.
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....