मधेपुरा: बीएनएमयू के नए परीक्षा नियंत्रक से जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के नेताओं ने मिलकर स्वागत किया. जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रो. बिजेंद्र मेहता, प्रदेश महासचिव प्रो.रूपा कुमारी, जिला महासचिव प्रो. शशि आजाद एवं जिला सचिव ब्रजेश पंडित के द्वारा नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश्वर प्रसाद राजेश को गुलदस्ता देकर बधाई दी गई.
जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ मधेपुरा के जिला अध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा ने कहा कि उनके परीक्षा नियंत्रक बनने पर बीएनएमयू में छात्रों की समस्या का समाधान होगा और विश्वविद्यालय नित नई ऊंचाइयों को छुएगी. परीक्षा नियंत्रक डाॅ.राजेश्वर प्रसाद राजेश ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता छात्रों की समस्याओं का निदान करते हुए विश्वविद्यालय में परीक्षा से संबंधित जितनी भी समस्या है उसका निदान करना है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....