सम्मानित होने की है आस - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 अगस्त 2021

सम्मानित होने की है आस

मधेपुरा: इस स्वतंत्रता दिवस पर बिहार सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से “कोरोना योद्धाओं” को सम्मानित होने की उम्मीद है. इस मौके पर जिन कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान उत्कृष्ट काम किया है उन्हें जिला प्रशासन से उम्मीद है कि उनके द्वारा किए गए मानवहितार्थ कार्यों को सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाए. 

बता दें कि जिले में कोरोना काल के प्रथम एवं द्वितीय लहर के दौरान कई ऐसे समाजसेवी युवाओं एवं युवतियों ने जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर सेवा की. अब उन्हें उम्मीद है कि जिला प्रशासन उन्हें 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में उन्हें सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई करेंगे. परंतु अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोरोना योद्धाओं को इस प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है.


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages