घैलाढ़: प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के तीसरे दिन प्रेक्षक सह उप समाहर्ता राजीव रंजन व प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार के देखरेख में मंगलवार को आर्रहा महुआ दिघरा, भान टेकठी एवं रतनपुरा पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने शांतिपूर्ण माहौल में शपथ ली. वही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें निर्वाचि पदाधिकारी अशोक कुमार के द्वारा पंचायत आर्रहा महुआ दिघरा के नवनिर्वाचित मुखिया प्रेमजीत कुमार और सरपंच ने अपने सदस्यों के साथ शपथ ली. उपमुखिया पद के लिए चुनाव में बृजभूषण कुमार को 9 मत एवं पवन कुमार को 7 मत प्राप्त हुए वहीं एक मत बोकस हो गए.
दो मत से बृजभूषण कुमार को उप मुखिया के पद पर निर्वाचित घोषित की गई. वहीं उप सरपंच पद के उम्मीदवार अरुण शाह को 11 मत नुनुदाय को तीन मत मिला. वही 3 मत को रद्द घोषित कर दिया गया इस तरह से उपसरपंच पद पर अरुण शाह निर्वाचित घोषित हुए. वहीं भान टेकठी पंचायत के मुखिया विकास कुमार एवं सरपंच दिपक कुमार ने अपने सदस्यों के साथ शपथ ली. यहां उपमुखिया पद पर इंद्रजीत सादा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. वहीं उपसरपंच कुसुमा देवी को 6 मत एवं हरिहर देवी को 3 मत प्राप्त हुए इसके अलावा एक मत रद्द घोषित किया गया. इस तरह से 3 मत से कुसमा देवी को उपसरपंच पद के लिए निर्वाचित घोषित हूए.
रतनपुरा पंचायत के मुखिया राहुल कुमार एवं सरपंच ने अपने सदस्यों के साथ शपथ ले जिसमें उप मुखिया पद के लिए डेज़ी कुमारी को पांच मत एवं सचेंद्र कुमार को तीन मत मिले जहां 2 मत से ड़ेजी कुमारी उप मुखिया पद के लिए विजई रही. वही उपसरपंच पद के लिए बबली देवी को 5 मत एवं संदीप को 3 मत मिले जिसमें बबली देवी ने दो मत से उप सरपंच पद के लिए विजई घोषित किया गया. वहीं बीडीओ अशोक कुमार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ तथा दैनिक जीवन में शराब का सेवन नहीं करने एवं शराबबंदी अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाई गई.
(रिपोर्ट:- रामानन्द कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....