घैलाढ़: प्रखंड के पिपराही गांव निवासी 70 वर्षीय शिक्षक बनारसी पासवान के निधन पर पिपराही गांव के लोगों सहित शिक्षा क्षेत्र से जुड़े घैलाढ़ व मधेपुरा में शोक की लहर फैल गई. ग्राम पंचायत अर्राहा, महुआ, दिघरा, पिपराही के मुखिया प्रेमजीत कुमार ने निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुखिया प्रेमजीत कुमार ने बताया कि इनके निधनं से समाज को एक बहुत बड़ी क्षति हुई है.
वह अपने काम के प्रति हमेशा तत्पर रहते थे. समाज के हरेक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. वही परिवार वालों को ढाढ़स देते समाज सेवी रामानंद कुमार, हलधर यादव, अरुण यादव, ब्रह्मदेव यादव, ललन कुमार, उमेश यादव, गणेश यादव, इंद्रदेव कुमार, मिठु कुमार आदि ने निधन पर शोक जताया और श्रद्धाजंलि अर्पित की.
(रिपोर्ट:- रामानन्द कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....