मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन किया - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 फ़रवरी 2022

मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन किया

घैलाढ़: अर्राहा, महुआ, दिघरा पंचायत के महुआ में सरस्वती पुजा के अवसर पर विशाल मेले एवं कुश्ती का आयोजन किया गया. जिसमें नामी गामी पहलवानों ने अपने दांव पेेंच दिखाकर दर्शकों की तालियां बटोरी. पंचायत के मुखिया प्रेमजीत कुमार ने बताया कि माघ माह की वसंत पंचमी को मां सरस्वती पुजा के अवसर पर हर वर्ष विशाल मेले एवं कुश्ती का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु आकर सरस्वती माता के चरणों में शीश झुकाकर अपने मंगल की कामना करते है. 

गांव का निवासी चाहे कितनी भी दूर क्यों रह रहा हो मेला के दिन सभी यहां आवश्यक पहुंचते है. आसपास के गांवों के श्रद्धालु काफी संख्या में मेले में कुश्ती दंगल का आनंद उठाने के लिए पहुंचते है. इस कुश्ती दंगल में दिल्ली, हरियाणा, बिहार के पहलवानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पूर्व सरपंच शशि भूषण सिंह, संजीव सिह, पंचायत समिति भवेश कुमार नयन, पंचायत समिति प्रतिनिधि पंकज कुमार यादव सहित गांव के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- रामानन्द कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages