अब यहां के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 मार्च 2022

अब यहां के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा

घैलाढ़: प्रखंड क्षेत्र भान टेकठी में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होगी. अब यहां के मरीजों को छोट- छोटे इलाज कराने के लिए जिले में जाने की जरूरत नहीं होगी. मधेपुरा में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हमेशा प्रयासरत हूं. यह बातें मधेपुरा के सदर विधयाक प्रो. चन्द्रशेखर यादव ने कही. वे शनिवार को भान में हेल्थ वेलनेस सेंटर व अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र शिलान्यास करने पहुंचे थे. विधायक ने कुल 69 लाख की लागत से 30 बेड का बनने वाले अस्पताल का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा माडल अस्पताल बन जाने से एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी प्रकार की आधुनिक सुविधा मिलेगी. मरीजो को इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा.

भान टेकठी में हेल्थ वेलनेस सेंटर व अतिरिक्त उप स्वास्थ्यकेंद्र बनेगा. बता दे कि बहुत सालो के बाद अब घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भान टेकठी स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर व अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. शनिवार की दोपहर सदर विधायक के साथ साथ क्षेत्र के सैकड़ो नेता इस मौके पर मौजूद रहे. जहां बारी बारी से सदर विधायक के द्वारा प्रखण्ड के लिए एक बड़ी सौगात देने का कार्य किया गया. छह बेड वाला हेल्थ वेलनेस सेंटर व अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र का रूप दिया जाएगा. जिससे क्षेत्रीय लोगो मे भी काफी उत्साह देखा जा रहा है.  
बता दे छह बेड वाले भान टेकठी हेल्थ वेलनेस सेंटर व अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र सुविधाओं का दंश झेल रहा था. जहा न कोई विशेषज्ञ चिकित्सक है, न ही क्षेत्र के हिसाब से पर्याप्त संसाधन. अब देखना यह है कि इस बड़े अस्पताल के तैयार होने के बाद लोगो को सुविधा देने में कितना खरा उतरेगा. क्रार्यक्रम में भान टेकठी पंचायत के मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष घैलाढ़ विकास कुमार उर्फ लड्डू जी, कृष्णा मुखर्जी, छोटेलाल मंडल, राजेन्द्र यादव, मल्लहू पासवान, इन्द्रजीत सादा, कारी पंडित, आशिष कुमार टिंकू आदि लोग मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- रामानन्द कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages