युवा सृजन पत्रिका के प्रधान संपादक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि पत्रिका का यह विशेषांक हर स्तरों पर यादगार हो इसमें क्लब कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती।भूपेंद्र विशेषांक को यादगार बनाने के लिए बिहार के राज्यपाल, मुखमंत्री सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शुभकामना संदेश भेजने की भी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. राठौर ने कहा कि यह जयंती समारोह भूपेंद्र बाबू के जीवन के संघर्ष और वैचारिक धरोहर से समाज को जोड़ने का बड़ा साधन बने यही आयोजन का मूल ध्येय है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....