आईसीटी इंस्ट्रक्टर को हटाने जाने के आदेश पर आक्रोश व्यक्त - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 फ़रवरी 2024

आईसीटी इंस्ट्रक्टर को हटाने जाने के आदेश पर आक्रोश व्यक्त

मधेपुरा: स्थानीय रासबिहारी मैदान पर आईसीटी इंस्ट्रक्टर की बैठक कर शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा उन्हें हटाए जाने के आदेश पर आक्रोश व्यक्त किया गया. बैठक में जिला अध्यक्ष चंद्रमणि कुमार ने बताया कि हम लोग का बहाली आईसीटी इंस्ट्रक्टर के पद पर कुछ महीने पहले की गई थी इसमें हम लोग को अपर मुख्य सचिव केके पाठक आदेश अनुसार विभिन्न एजेंसियों के द्वारा 5 से 6 वर्ष के अनुबंध के लिए की गई थी जबकि विगत दिनों 10 फरवरी 2024 को माध्यमिक की शिक्षा निदेशक कन्हैया कुमार प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा सभी आईसीटी इंस्ट्रक्टर को हटाने का निर्देश दिया गया. 

आईसीटी इंस्ट्रक्टर से 31 मार्च तक ही कार्य लिया जाएगा. उसके बाद उन्हें कार्य से मुक्त कर दिया जाएगा. इससे आईसीटी इंस्ट्रक्टर में भारी आक्रोश व्याप्त है. उन लोगों का कहना है कि जब रखना ही नहीं था तो बहाली क्यों की गई. उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देशानुसार एजेंसियों के द्वारा रखा गया है. बहाली के बाद उन लोगों से स्कूल लैब संचालन के बाद यू डाइस प्लसका काम भी लिया गया. बहाली के बाद उन लोगों को एक भी मन का वेतन नहीं मिला है. वे लोग अपना काम निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं. बैठक में प्रभास कुमार, कुंदन कुमार, अंकिता, नविता कुमारी, सुमित कुमार, भारती कुमारी, तृप्ति कुमारी, रूबी कुमारी आदि मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages