कोसी प्रमंडल के साहित्यकारों, शिक्षाविदों को पत्र भेज आजाद पुस्तकालय हेतु सुझाव और सहयोग की अपील - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 फ़रवरी 2024

कोसी प्रमंडल के साहित्यकारों, शिक्षाविदों को पत्र भेज आजाद पुस्तकालय हेतु सुझाव और सहयोग की अपील

मधेपुरा: एक फरवरी को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अशोक सिंह, विधायक, पूर्व प्रति कुलपति प्रो के के मंडल, चंद्रहास चौपाल, एमएलसी विजय कुमार वर्मा, पूर्व विधायक परमेश्वरी निराला, पूर्व कुलसचिव प्रो कपिलदेव यादव, प्रो शचींद्र, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ सच्चिदानंद यादव कई साहित्यकारों, शिक्षाविदों की गरिमामई उपस्थिति में शिलान्यास हुए आजाद पुस्तकालय को उसके स्थापना के उद्देश्य तक ले जाने के लिए पहल तेज कर दी गई है. आजाद पुस्तकालय के संस्थापक और शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब कोसी प्रमंडल के प्रमंडलीय महासचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि एक ओर जहां आजाद पुस्तकालय को सुसज्जित करने का काम जारी है वहीं दूसरी तरफ रविवार से कोसी प्रमंडल के तीनों जिलों के साहित्यकारों एवम् शिक्षाविदों को पत्र भेज पुस्तकालय को अधिक से अधिक उपयोगी बनाने में सहयोग और सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं. 

युवा साहित्यकार हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि बड़े भाई स्मृति शेष अजीत पाल सिंह आजाद के नाम पर स्थापित यह पुस्तकालय किसी सीमा विशेष की जगह आम आवाम की पहुंच और उनकी शैक्षणिक व साहित्यिक उम्मीद पर खड़ा उतरने की हर संभव पहल करेगा. लिखे पत्र में राठौर ने साहित्यकारों से उनकी रचना उपलब्ध कराने का आग्रह किया है साथ ही पुस्तकालय को अध्यन के साथ साथ शोध के लिए उपयोगी बनाने पर भी राय मांगी है. इस संबंध में कोसी प्रमंडल के स्थापित साहित्यकार, पत्रकार, शिक्षाविदों से संपर्क साधा जा रहा है. राठौर ने कहा कि फरवरी के अंतिम में अथवा मार्च के प्रारंभ में हर हाल में पंद्रह सदस्यीय संचालन कमिटी का गठन हो जाएगा जो पुस्तकालय को समृद्ध बनाने के साथ साथ साहित्यिक सांस्कृतिक माहौल बनाने में भी अहम भूमिका अदा करेगी. राठौर ने कहा कि टीम का प्रयास स्थानीय विषयों पर समृद्ध रचनात्मक सामग्री उपलब्ध कराने का भी है जिसकी बड़ी जरूरत लम्बे समय से महसूस की जा रही है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages