समाजसेवी विष्णुदेव यादव के निधन से प्रखंड में दौड़ी शोक की लहर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 फ़रवरी 2024

समाजसेवी विष्णुदेव यादव के निधन से प्रखंड में दौड़ी शोक की लहर

घैलाढ़: पिपराही गांव के 110 वर्षीय समाजसेवी विष्णुदेव यादव मुंशी जी के निधन से पूरे गांव में शोक जताया,वही जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मंडल ने कहा कि आज हमलोगों ने एक महान समाजवादी, समाजसेवी विष्णुदेव यादव बाबू को खो दिया है जिसकी पूर्ति नही हो सकती, अर्राहा, महुआ, दीघरा पंचायत के मुखिया प्रेम जीत कुमार बबलु ने कहा कि विष्णुदेव बाबू मुंशी जी को इस तरह जाना काफी दुखदाई है, पंचायत के पूर्व मुखिया श्री गजेंद्र राम ने कहा विष्णुदेव यादव जी ने लागातार गांव से लेकर प्रखंड तक गरीब-जनता की आवाज बनकर एक स्तम्भ के रूप में सदा खड़े रहे. 

पिपराही वार्ड के वार्ड नंबर 8 के वार्ड सदस्य विजेंद्र पासवान ने कहा कोशी - सीमाँचल खाशकर के मधेपुरा जिला के घैलाढ़, पिपराही की बहुत बड़ी क्षति हुई है उनके जाने से क्योंकि उन्होंने इस पिछड़े इलाक़े के लिए काफी कुछ किया था. हलधर प्रसाद यादव ने कहा आज उनके नही रहने से सदा उनकी कमी खलेगी. वही मधेपुरा के इनर विजन अल्ट्रासाउंड के डायरेक्टर गौतम, दौलत, मुकेश, समाजसेवी सह पत्रकार रामानंद कुमार ने कहा आज हमलोग उनके परिवार के साथ खड़े हैं और भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि उनके आत्मा को शांति मिले. कई ग्रामीणों ने कहा कि हम समस्त ग्रामीण लोग उनके बताये गए विचारों पर सदा चलने की प्राण लेते हैं व उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. 

विष्णु देव यादव  को चार पुत्र व तीन पुत्री हैं, जिसमें सबसे बड़े पुत्र योगेंद्र प्रसाद यादव ने मुखाग्नि दी. श्रद्धांजलि सभा मे घैलाढ़ प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मंडल, विजेंद्र यादव, जनार्दन यादव वकील साहब, अरुण कुमार यादव, लाल यादव, ललन कुमार यादव, अनिल यादव मेहमान, संजीव कुमार, इंद्र भूषण कुमार, दिलीप यादव, कैलाश यादव, ब्रह्मदेव यादव, दुर्गानंद कुमार, ओम प्रकाश, जयप्रकाश, टिंकू कुमार सहित सैकड़ों लोग शोक श्रद्धांजलि अर्पित की.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages