शंकरपुर: महिला एवं बाल विकास निगम बिहार तथा जिलाधिकारी के निदेशानुसार बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बालिकाओं के बीच माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने से हम एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज का निर्माण कर सकते हैं. मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के बारे में जागरूक रहे हैं और अपने आसपास की महिलाओं को भी इसके महत्व के बारे में बताएं. अगर किसी महिलाएं एवं किशोरियों को मासिक धर्म से संबंधित कोई समस्या हो तो तुरंत अपने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें. बाल विकास परियोजना शंकरपुर अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनबरसा में विश्व स्वच्छता माहवारी दिवस मनाया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीपीओ चंद्रकला कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक अमन कुमार झा, जिला मिशन समन्वयक मो. इमरान आलम, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी, प्रधानाध्यापक सफीक आलम एवं लैंगिक विशेषज्ञ राजेश कुमार ने संयुक्त रुप दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में सीडीपीओ चंद्रकला कुमारी ने कहा कि माहवारी के दौरान लड़कियों को खान-पान, साफ सफाई एवं पोषण युक्त भोजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए. जिला परियोजना प्रबंधक अमन कुमार झा ने कहा कि मासिक धर्म एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है जो हर महिला के जीवन में हार्मोनल बदलावों का परिणाम होता है. यह प्रक्रिया तब शुरू होती है जब एक महिला प्रजनन उम्र में प्रवेश करती है. कार्यक्रम में केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी के द्वारा वन स्टॉप सेंटर मधेपुरा द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं जिला मिशन समन्वयक द्वारा जिला हब फ़ोर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के बारे में जानकारी दी गई.
कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन द्वारा बालिकाओं के बीच माहवारी स्वछता प्रबंधन कीट्स का वितरण किया गया. कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अभिमन्यु कुमार, छात्रा आंचल, मंजीता, शबाना, सिंपी एवं रोशन कुमारी के साथ-साथ कई छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....