छात्रावास की बदहाली पर आंदोलन करने की घोषणा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 मई 2025

demo-image

छात्रावास की बदहाली पर आंदोलन करने की घोषणा

IMG_20250529_230107
मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा परिसर में एनएसयूआई ने प्रेस वार्ता आयोजित कर छात्रावास की बदहाली पर आंदोलन करने की घोषणा की. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आहवान पर संविधान लीडरशिप अभियान के तहत बीते 15 मई को बिहार के 75 स्थानों पर हॉस्टल एवं टाउनहॉल में शिक्षा न्याय संवाद का आयोजन किया गया था. जिससे शिक्षा, नौकरी एवं भागीदारी जैसे गंभीर सवालों पर छात्र, युवा एवं विभिन्न वर्गों से संवाद का आयोजन हुआ था. जिसमें कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों की बदहाली को लेकर सैकड़ों छात्रों ने शिकायत दर्ज की. प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि छात्रावासों को बिहार सरकार एवं उनके अधिकारी कैदखाना बना कर रखे हुये हैं. छात्र का दमन किया जाता है.

उन्होंने कहा कि बिजली, पानी एवं शौचालय जैसे मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव है. उन्होंने कहा कि जिला कल्याण पदाधिकारी डरा कर छात्रों के आवाज को बंद किये हुये हैं. छात्रावासों में बड़े पैमाने पर अनियमितता एवं धांधली हो रहा है. जिला कल्याण पदाधिकारी अपने-अपने कारनामे को छुपाने के लिए छात्र प्रतिनिधियों को छात्रावास जाकर छात्रों से संवाद करने से रोकते हैं। उन्होंने कहा कि कोसी जैसे पिछड़े इलाका जहां की बहुसंख्यक आबादी गरीब, किसान , खेतिहर एवं मजदूर है, वहां के बच्चे सरकार के संवेदनहीनता के कारण दो हजार रुपया प्रतिमाह कमरे का किराया देकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि जिले में जननायक कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ा वर्ग छात्रावास, अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास, आंबेडकर छात्रावास एवं अल्पसंख्यक छात्रावास यानी चार छात्रावास संचालित है. इस बड़े आबादी वाले इलाके में एक सौ बेड के कैपेसिटी वाले छात्रावास का होना, इस इलाके के लोगों का माखौल उड़ाना है. 
IMG-20250106-WA0025

उन्होंने कहा कि सभी छात्रावासों की कैपेसिटी बढ़ाने एवं छात्रावास में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने तक हमलोग चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुरी अतिपिछड़ा वर्ग छात्रावास की हालत सबसे अधिक बदतर है. गंदगी का अंबार है, छात्र मजबूरी बस छात्रावास में रहने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार यानी 30 मई को इन मुद्दों पर जिला मुख्यालय स्थित कला भवन परिसर में एक दिवसीय धरना आयोजित किया जायेगा. उसके बाद जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह को ज्ञापन सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन की शुरुवात है. हमारी मांगे पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला महासचिव नवीन कुमार, विश्वविद्यालय सचिव लालबहादुर, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, संतन कुमार, रणविजय कुमार, गुलशन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *