एनएसयूआइ ने पूर्व पीएम की मनायी पुण्यतिथि - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 मई 2025

एनएसयूआइ ने पूर्व पीएम की मनायी पुण्यतिथि

मधेपुरा: भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के पुण्यतिथि पर टीपी कॉलेज मधेपुरा परिसर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं देश को बनाने और संवारने में उनके योगदान की चर्चा की. कार्यक्रम की शुरुवात पंडित जवाहर लाल नेहरू के तैलचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे. उन्होंने राष्ट्रपति महात्मा गांधी के साथ मिलकर ब्रिटिश हुकूमत से भारत को स्वतंत्रत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दौरान उन्हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया. स्वतंत्रता आंदोलन, लोकतंत्र की स्थापना, धर्मनिरपेक्षता और संविधान की नींव रखते हुए भारत के निर्माण में अपना पूरा जीवन लगा दिया. वो एक दूरदर्शी व्यक्ति थे. 

उन्होंने भारत के लोगों को एक बेहतर और विकसित राष्ट्र निर्माण का सपना देखना सिखाया. उनका विजन आज भी देश के लोकतंत्र की दिशा तय करता है. निशांत ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के अप्रत्याशित शोषण और दोहन के शिकार भारत की बागडोर जब पंडित नेहरू ने संभाली तो उनके सामने बहुत सारी चुनौतियां थी. विभिन्न जाति, धर्म, संप्रदाय, पंथ वाले देश को एकता के सूत्र में बांधा. संवाद और सामाजिक न्याय को स्थापित कर सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक ग़ैबरबारी को पाटने का काम किया. उन्होंने आईआईटी, एम्स, आईआईएम,इसरो, डीआरडीओ, भाभा एटॉमिक रिसर्च, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक लिमिटेड, सिंदरी फर्टिलाइजर, बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना इत्यादि जैसे विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना की नींव रखी. निशांत ने कहा कि उनका पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के विचार इस देश के कण – कण में हैं. जब तक उनके विचार यहां है तब तक इस देश को कोई भी शक्ति कमजोड़ और गुलाम नहीं बना सकती है. यह किसी भी प्रकार की तानाशाही और फासीवादी प्रयोग सफल नहीं होगा. 

कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला महासचिव नवीन कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, साजन कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार, सौरव कुमार, बाबुल कुमार, नीतीश कुमार, उमेश कुमार, सोनू कुमार, गुड्डू कुमार, राहुल कुमार, संजीत कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages