फैंसी मैच में मीडिया इलेवन को 18 रन से हराया - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 मई 2025

demo-image

फैंसी मैच में मीडिया इलेवन को 18 रन से हराया

IMG_20250530_221719
मधेपुरा: सदर प्रखंड अंतर्गत बुधमा स्टेशन के समीप स्थित खेल मैदान पर शुक्रवार को कटहरवा क्रिकेट क्लब (केसीसी) और मीडिया इलेवन के बीच एक रोमांचक फैंसी क्रिकेट मैच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीसी की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 151 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से विकास और गुड्डू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को मजबूत आधार दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया इलेवन की टीम 15 ओवर में 133 रन ही बना सकी और 18 रन से मुकाबला हार गई. मीडिया इलेवन की ओर से राजू ने आक्रामक अंदाज में 40 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान डॉ. अमिताभ कुमार ने 26 गेंदों में 29 रन की उपयोगी पारी खेली. डॉ. सरोज, मनीष, माजिद, डॉ. आईसी भगत, बंटी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके. मीडिया इलेवन की तरफ से आईरा जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह, प्रशांत कुमार, अमित कुमार, सुशांत कुमार, मोनाजिर आलम, मो. इकबाल, बादल खेल रहे थे. मैच के दौरान दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला और दोनों टीमों ने खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन किया. 
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *