मधेपुरा: विश्व पर्यावरण दिवस पर संकल्प मैत्री फाउंडेशन के सदस्य कुमार भारतेंदु सिंघानिया ने शहर के साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, लिटिल बर्ड्स स्कूल, ब्राइट एंजेल्स स्कूल, कृष्णा साइंस एकेडमी आदि जगहों पर बच्चों के बीच पौधा वितरण किया. फलदार और छायादार पौधे वितरण किया. कहा कि पौधे हमें शुद्ध हवा पानी देते है तथा पर्यावरण, जल संरक्षण के लिये भी महत्वपूर्ण है इसलिये हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिये व पौधो का संरक्षण भी करना चाहिये. दूसरी ओर उन्होंने अपनी पत्नी खुशबु सिंघानिया के साथ घर के दरवाजे पर भी पौधरोपण किया. संस्थापक सुनीत साना ने इस नेक कार्य के लिए स्कूल परिवार सहित बच्चों और भारतेंदु को धन्यवाद दिया. सुनीत साना ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से बचाव के लिए वृक्षारोपण जरूरी है. इससे पर्यावरण शुद्ध रहेगा. आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण मिलेगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....