हर घर तिरंगा अभियान को बनाएं जनांदोलन: प्रधानाचार्य - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

13 अगस्त 2025

हर घर तिरंगा अभियान को बनाएं जनांदोलन: प्रधानाचार्य

मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में मंगलवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. यह पैदल रैली महाविद्यालय परिसर अवस्थित ठाकुर प्रसाद प्रतिमा स्थल से शुरू हुई और भूपेंद्र प्रतिमा होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर आकर संपन्न हुई. इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि भारत अपने 79 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है. इस बीच ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के माध्यम से देश के नागरिकों में देशभक्ति की भावना भरने का प्रयास अत्यंत ही सराहनीय है. हम सबों को मिलकर इस अभियान को जनांदोलन बनाने की जरूरत है. 
एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है. तदनुसार बीएनएमयू क्षेत्रांतर्गत सभी स्नातकोत्तर विभागों और अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है. एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार ने बताया कि 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी. सत्यनारायण ने सभी कैडेट्स को हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आदेश दिया है. सभी कैडेट्स इस आदेश का अनुपालन करने में लगे हुए हैं. 
इस अवसर पर बंदना, प्रीति, त्रिलोक, रामनरेश कुमार, अभिनव रमण, राजीव, अतिकुर रहमान, राज, संजीत, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, कृष्ण देव कुमार, श्यामनंद, साक्षी प्रिया, गौरव, हिमांशु, प्रीति सोनम, रितु, साक्षी, वैज्ञानी, नाबाजीम परहर, सुधीर, कृष्णदेव, श्यामनंदन, मंगल राम, सुशांत, दिव्यज्योति, गगन, अभिनंदन, दिलीप, रूपरानी, सोनी, रवि, शिवम, नीतीश, उदय, गोपाल, प्रियांशु, सुमन, नवनीत, शिवनंदन, ताराचंद, दीपक, विकास, शिवम राज, गुडिया, सुमित आदि उपस्थित थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages