पुस्तकालय विज्ञान के जनक की जयंती मनी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

13 अगस्त 2025

पुस्तकालय विज्ञान के जनक की जयंती मनी

मधेपुरा: मंगलवार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय पुस्तकालय एवं सूचना विभाग में पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ एस आर रंगनाथन की 133वीं जयंती के अवसर पर लाइब्रेरियन डे मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एसआर रंगनाथन के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुस्तकालय सूचना एवं विज्ञान विभाग पूर्ववर्ती छात्र संघ के सदस्य राहुल यादव ने कहा कि एस. आर. रंगनाथन (9 अगस्त, 1892 – 27 सितंबर, 1972) एक प्रसिद्ध भारतीय पुस्तकालयाध्यक्ष, गणितज्ञ, और शिक्षाविद थे. उन्हें भारत में पुस्तकालय विज्ञान का जनक माना जाता है. उन्होंने पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए, जिनमें "पुस्तकालय विज्ञान के पाँच नियम" और "कोलन वर्गीकरण" प्रमुख हैं. इस अवसर पर कार्यक्रम में सिद्धू कुमार, नमन कुमार,राजेश कुमार, सुभाष कुमार,बिट्टू कुमार, गुलशन कुमार, मीना कुमारी, रेणु कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages