राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए की बैठक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 अगस्त 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए की बैठक

मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय में आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश बलराम दूबे ने न्यायिक व अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान पदाधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहनीय मुकदमों का निष्पादन करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विभिन्न न्यायालयों से जुड़े संबंधित शत- प्रतिशत केसों में पक्षकारों को नोटिस तामिला सुनिश्चित करावें. ताकि अधिक से अधिक पक्षकार राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने- अपने मामलों का निष्पादन करा सकें. मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही. बैठक में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजकिशोर यादव, सचिव सदानंद यादव तथा लोक अभियोजक बिबेका कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages