डेस्क: बिहार में NDA गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद गठबंधन दलों के बीच अंतिम सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक JDU को 102, BJP को 101, LJP (R) को 20, हम को 10 और RLM को 10 सीटें मिली हैं। संभावना जताई जा रही है कि NDA की ओर से जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा कर दी जाएगी. हालांकि कौन पार्टी किन-किन सीटों पर लड़ेगी इस पर मंथन चल रहा है.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)