पुलिस ने 4 वारंटियों को किया गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 सितंबर 2025

पुलिस ने 4 वारंटियों को किया गिरफ्तार

शंकरपुर: थाना पुलिस ने विषेश अभियान चलाकर चार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के झरकाहा वार्ड नंबर 13 निवासी शालिग्राम यादव का 30 वर्षीय पुत्र शशि यादव, झरकाहा गांव वार्ड नंबर 6 निवासी स्वर्गीय मिश्री लाल यादव का 35 वर्षीय पुत्र ललन यादव, स्वर्गीय मिश्री लाल यादव का ही 25 वर्षीय पुत्र सुंदर कुमार, तथा दल्लीगाछी गांव वार्ड नंबर-9 निवासी स्वर्गीय हरी राम का पुत्र नंदन कुमार शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि नंदन कुमार को गुरुवार सुबह करीब 10 बजे गिरफ्तार कर थाना लाया गया, वहीं अन्य अभियुक्तों को रात में छापेमारी कर पकड़ा गया. चारों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. 
इस कार्रवाई से थाना क्षेत्र के लोगों में पुलिस की सख्ती को लेकर चर्चा बनी हुई है. थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने आगे कहा कि चारों अभियुक्त लंबे समय से वारंटी थे और न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निर्गत था. कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. आगे भी अभियान चलाकर फरार अभियुक्तों को पकड़ने का काम जारी रहेगा. वहीं ग्रामीण ने कहा कि थाना क्षेत्र में पुलिस की सख्ती से अब अपराधियों का मनोबल टूट रहा है, इससे आम जनता को राहत मिलेगी. वहीं कई लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सक्रियता से क्षेत्र में कानून का राज और मजबूत होगा. 
(रिपोर्ट:- प्रिंस प्रभाकर) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages