ओवरब्रिज के समर्थन में सड़क पर उतरा नागरिक संघर्ष मोर्चा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 सितंबर 2025

ओवरब्रिज के समर्थन में सड़क पर उतरा नागरिक संघर्ष मोर्चा

बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण कार्य विरोधी व्यापारियों एवं असामाजिक तत्वों के विरोध में नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों केकार्यकताओं, बुद्धिजीवियों शहर के शंकर चौक पर सुबह आठ बजे से ही जुटना शुरू हो गया लोगो में ओवरब्रिज निर्माण का विरोध करने वाले चंद तथाकथित व्यापारियों के प्रति गुस्सा और आक्रोश व्याप्त था वहींओवरब्रिज निर्माण कार्य के समर्थन में जुटे युवाओं को देख कर शहर के आम व्यवसाई, फुटकर विक्रेता में उत्साह और उमंग देखने को मिला सभी दुकान खुल कर तथाकथित लोगों की बाजार बंद की अपील को ख़ारिज किया. शंकर चौक पर इकट्ठा युवाओं ने नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शहर भ्रमण किया जिसमें युवाओं ने शंकर चौक सेदहलान चौक, कपड़ा पट्टी, महावीर चौक, धर्मशाला रोड होते हुए गांधी पथ, डी.बी रोड, थाना चौक तक घूम घूम कर पहले से खुले दुकानदारों को गुलाब भेंट किया और चंद तथाकथित व्यापारियों जो बंद के समर्थन में था उनको भी गुलाब भेंट कर सहरसा के विकास के लिए ओवर ब्रिज निर्माण जरूरी है इसके लिए साथ आने और सहयोग करने का अपील गुलाब भेंट कर किया. 
सहरसा में पहली बार ऐसा हुआ की किसी भी संगठन द्वारा बाजार बंद का आह्वान बेअसर रहा. शंकर चौक और दहलान चौक के दस बीस दुकान को छोड़ दे तो अधिकांश लोगों ने दुकान खोलकर बंदी का विरोध किया. खासकर सब्जी मंडी बंगाली बाजार कपड़ा पत्ती चांदनी चौक,पान मार्केट, महावीर चौक बनगांव रोड सुभाष चौक ,गांधी पथ डी.बी रोड, मारूफगंज रोड, प्रशांत रोड वीर कुमर सिंह चौक, समेत संपूर्ण सहरसा की दुकान पूर्णत: खुला रहा लोगों ने ओवर ब्रिज के समर्थन में बाजार बंद के आह्वान को खारिज किया. शंकर चौक से महावीर चौक जाने के क्रम में युवाओं का नजर सिटी कार्ड मॉल पर पड़ा जहां मॉल अंदर से खुला हुआ था किंतु मोल की शटर नीचे कर स्टॉप अंदर में परेशान था पूछे जाने पर लोगों ने बताया की बाजार बंद के आह्वान करने वाले तथाकथित व्यापार संघ होने दुकान खुला होने पर₹5000 की जुर्माना वसूलने का ऐलान किया था जिस कारण मोल बंद कर रखा था जिसका शटर युवाओं ने खुलवाया वहीं जुर्माना के डर से कुछ और दुकान जबरन बंद था जिसको खुलवाया गया. 
नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बाजार बंद के विरोध में सड़क पर उतर कर बाजार खुलवाने का आह्वान करने वाले युवाओ, सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर हर वर्ष जाम में फंस कर दर्जनों लोगों की जान जाती हैं जिनके परिवार के लोगों का जान जाता है उन लोगों से इसका दर्द पूछिए लगातार संघर्ष और तीस वर्षों की तपस्या का परिणाम है ओवर ब्रिज, विरोध करने वाले चंद स्वार्थी लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए नागरिक संघर्ष मोर्चा ऐसे दुकानदार को चिह्नित कर नाम सार्वजनिक कर शहर में प्रचार कर लोगो से आह्वान करेगी कि ऐसे लोगों के दुकान का बहिष्कार करे. नागरिक संघर्ष मोर्चा ने संजय पाजियार के बयानों का करी निंदा करते हुए कहां की ओवर ब्रिज निर्माण के विरोध में तथाकथित व्यापार संघ के नेतृत्व करने वाले संजय पजियार के द्वारा सोशल मीडियो और वेब पोर्टल न्यूज़ पर ख़ास जाती के नाम से जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों का नाम लेकर ओवर ब्रिज निर्माण के नाम पर दुकानदारों का जमीन कब्ज़ा करने और दुकान तोड़ने का आरोप लगा रहा हैं जिससे जातीय और सामाजिक विद्वेष उत्पन्न हो रहा हैं और सामाजिक शांति भंग होने की डर लोगों में हैं ऐसे भड़काओ बयान देने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जिला प्रशासन अविलंब जेल भेजे. 
ओवर ब्रिज निर्माण के समर्थन में सोहन झा, मनीष कुमार, सागर कुमार नन्हें, ताबिश मैहर, मृणाल कामेश, तेजस्वी ठाकुर, शहनवाज आलम, शंकर शशि यादव, धीरज सम्राट, कौशल क्रांतिकारी, टिंकू मैथिल, रतन मिश्रा, प्रशांत सिंह राजू, रोशन माधव, जावेद अनवर, सहनवाज आलम, मो जावेद चांद, मो मोबिन, मो माशूम, रोशन मिश्रा, गोबिंद सिंह, राज सिन्हा, आदिल, बुल्लू झा, राहुल, तेजस्वी ठाकुर, प्रशांत सिंह, मोनू महाकाल, अंकित चौहान, रवि सिंह, गोबिंद पासवान, अभिजीत आनंद आदि ने प्रदर्शन किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages