मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण जारी, जताया संतोष - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 अक्टूबर 2025

मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण जारी, जताया संतोष

मधेपुरा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत मधेपुरा जिले में मतदान प्रक्रिया को सुचारू व पारदर्शी रूप से संपादित करने के उद्देश्य से पोलिंग पार्टियों के विभिन्न पदाधिकारियों का प्रशिक्षण जिले के तीन केंद्रों मधेपुरा कॉलेज, बी. एड. कॉलेज तथा इवनिंग कॉलेज, मधेपुरा, साथ ही साथ कला भवन में इवीएम कमिश्ननिंग के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस क्रम में प्रेक्षक ए आनंद कुमार ने मधेपुरा कॉलेज, इवनिंग कॉलेज व बीएड कॉलेज प्रशिक्षण केंद्रों व कला भवन में चल रहे इवीएम कमिश्ननिंग कार्यक्रम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे मतदान पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर उनकी जानकारी का परीक्षण किया व प्रशिक्षण की गुणवत्ता की समीक्षा की. 
प्रशिक्षण के व्यावहारिक पक्ष व ईवीएम वीवीपैट संचालन से संबंधित जानकारी का आकलन किया. उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्था व सहभागिता से संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता का मूल आधार सुचारू रूप से प्रशिक्षित मतदान कर्मी हैं. अतः प्रत्येक प्रशिक्षक व प्रतिभागी को पूर्ण गंभीरता व तत्परता से प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक है, ताकि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित हो सके. प्रेक्षक ए आनंद कुमार ने निर्देश दिया कि सभी प्रशिक्षक यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक मतदान पदाधिकारी को ईवीएम व वीवीपैट के तकनीकी संचालन की संपूर्ण जानकारी व्यावहारिक रूप में प्राप्त हो. इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी व अन्य संबंधित कर्मी भी उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages