मधेपुरा: जिला प्रशासन और स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डायट मधेपुरा में किया गया. इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अंकिता दास और डायट प्राचार्य निशांत गुंजन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रशिक्षुओं और शिक्षकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और मतदान के प्रति प्रेरित करना. कार्यक्रम में रोल प्ले और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन एवं मतदाता जागरूकता अभियान चलाई गई. मतदान का अधिकार लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान आवश्यक बताया. मतदाताओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया. मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है और सरकार के निर्णयों में भागीदारी सुनिश्चित होती है. प्रशिक्षुओं और शिक्षकों में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया. कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड अयुक्त जय कृष्ण यादव और विद्याभूषण शर्मा ने संयुक्त रूप से किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








