एसपी ने सीमावर्ती चेकपोस्ट का किया निरीक्षण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 अक्टूबर 2025

एसपी ने सीमावर्ती चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

मधेपुरा: पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने बुधवार को मुरलीगंज-पूर्णिया सीमावर्ती क्षेत्र में स्थापित पुलिस चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया. यह निरीक्षण आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से किया गया. निरीक्षण के दौरान, एसपी ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों और पुलिस बल को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की सावधानीपूर्वक और पूरी जांच की जाए. चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी वाहनों की जांच का विवरण पंजी में विधिवत दर्ज किया जाए. इससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी. 
संदीप सिंह ने चेकपोस्ट पर उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा भी की. जहां कमियां पाई गईं, उन्हें शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित करने और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा ताकि जांच कार्य में कोई बाधा न आए. एसपी ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सके। इस दौरान मुरलीगंज थानाप्रभारी अजीत कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages