नम आंखों से मां दुर्गा को दी गई विदाई - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 अक्टूबर 2025

नम आंखों से मां दुर्गा को दी गई विदाई

शंकरपुर: प्रखंड क्षेत्र के रायभीर पंचायत स्थित श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विजयादशमी के दिन देर शाम श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर भावुक माहौल में माता को विदाई देने पहुंचे. नवरात्र की कलश स्थापना से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक मंदिर प्रांगण और आसपास का इलाका भक्तिमय माहौल से गूंजता रहा. प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा अर्चना, भजन कीर्तन और हवन में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। रायभीर सहित आसपास के कई गांवों के लोग पूरे नौ दिनों तक मां के दरबार में हाजिरी लगाते रहे. 
गुरुवार की देर शाम मेला पूजा समिति, स्थानीय युवाओं और माता भक्तों के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई. ढोल नगाड़ों, शंख घंटियों और जयकारों की गूंज के बीच मां दुर्गा, माता काली, मां लक्ष्मी सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं को मंदिर प्रांगण स्थित सरोवर में विसर्जित किया गया. पूरे माहौल में “माता रानी की जय”, “जय मां काली के नारे गूंजते रहे. विसर्जन के समय श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई. महिलाओं ने पारंपरिक समाधान गीत गाकर मां को विदाई दी. लोगों का कहना था कि पूरे 365 दिनों के इंतजार के बाद मां दुर्गा 9 दिनों तक हमारे बीच आईं और अब अगले साल पुनः आने का वचन देकर विदा हो गईं.
विसर्जन के पूरे कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं की भागीदारी सराहनीय रही. युवाओं ने जहां प्रतिमाओं के विसर्जन कार्य में सहयोग किया, वहीं भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा. पूरे आयोजन के दौरान शंकरपुर थाना पुलिस बल की सक्रियता देखने को मिली. विसर्जन स्थल और रास्तों पर पुलिस पदाधिकारी लगातार गश्त करते रहे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। वहीं मेला कमेटी के सदस्यों ने भी प्रशासन का पूरा सहयोग किया. 

(रिपोर्ट:- प्रिंस कुमार प्रभाकर)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages