जिला स्तरीय साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 अक्टूबर 2025

जिला स्तरीय साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित

मधेपुरा: जिला स्वीप कोषांग ने भर्राही में एक जिला स्तरीय साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसका उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के लिए युवाओं और पहली बार मतदान करने वालों को जागरूक करना था. इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य खेल भावना के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना था. इस आयोजन की थीम 'स्वस्थ युवा, सजग मतदाता लोकतंत्र का अभिमान हमारा' रखी गई थी. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले, स्वीप कोषांग के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन, पोस्टर और बैनर के जरिए जन जागरूकता अभियान चलाया. 

प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपनी साइकिलों पर 'मतदान करें, भविष्य गढ़ें' और 'हर वोट की है ताकत, करें मतदान निस्वार्थ भाव से' जैसे प्रेरक संदेशों के साथ पूरे भर्राही क्षेत्र में जागरूकता फैलाई. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि खेल भावना और लोकतंत्र दोनों ही अनुशासन, भागीदारी और जागरूकता पर आधारित हैं. उन्होंने जोर दिया कि खेलों के माध्यम से मतदान का संदेश समाज तक पहुंचाने से निश्चित रूप से मतदान प्रतिशत में सकारात्मक वृद्धि होगी. कार्यक्रम में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, खेल प्रशिक्षक, प्रतिभागी छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक मौजूद थे. अंत में, विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया और सभी से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की गई.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages