जल्द ही रिलीज होगी "छठ की आस" - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 अक्टूबर 2025

जल्द ही रिलीज होगी "छठ की आस"

मधेपुरा: छठ पर्व पर आधारित लघु फिल्म "छठ की आस" की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. यह फिल्म बिहार के उन लाखों प्रवासी मजदूरों की कहानी बयां करती है जो रोजगार के लिए दूसरे राज्यों जैसे दिल्ली और पंजाब में जाते हैं, लेकिन छठ पर्व पर अपने परिवार के साथ इस महत्वपूर्ण त्योहार को मनाने के लिए कठिनाइयों का सामना करते हैं. परंतु छठ पर्व के समय अपने परिवार के साथ यह पावन पर्व मनाने के लिए तमाम कठिनाइयों का सामना करते हैं. फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि किस तरह ये प्रवासी मजदूर कंपनी से छुट्टी लेने या छठ स्पेशल ट्रेन पकड़ने के लिए संघर्ष करते हैं, ताकि अपने गांव लौटकर मां, बहन और पत्नी के साथ सूर्य उपासना के इस महापर्व में शामिल हो सकें. दूसरों के घर बनाने वाले ये मजदूर खुद की खुशियों के लिए कितना त्याग करते हैं. यही इस फिल्म का भावनात्मक केंद्र है. यह फिल्म फन फिल्म म्यूजिक एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म की कहानी और परिकल्पना नंदन कुमार नंदन द्वारा की गई है, जबकि निर्देशन शनिउल्लाह काजमी एवं सह-निर्देशक सुनीत साना हैं. फिल्म में शनिउल्लाह काजमी, नंदन कुमार नंदन, सुनीत साना, कुमार भारतेंदु, छोटू यदुवंशी, साक्षी गिरी, पूजा कुमारी, संतोष शहंशाह, पंकज कुमार नीतीश कुमार, बबलू शर्मा, सत्य सिंह सहित अन्य कलाकार अभिनय करते दिखेंगे. कैमरामैन श्यामल सम्राट, फिल्म के निर्माण में साकेत सौरभ, राजन कुमार, संतोष यादव, डॉ. अजय कुमार कुंदन, रमेश कुमार सहित अन्य सहयोग कर रहे हैं.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages