मधेपुरा: खेल विभाग के तत्वावधान में राजगीर में आयोजित होने वाले मेजर ध्यानचंद राज्यस्तरीय हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए नीलमणि रेजिडेंशियल स्कूल, घैलाढ़ की अंडर 17 बालक टीम को मंगलवार को रवाना किया गया. यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 15 से 17 अक्तूबर तक राजगीर खेल परिसर में आयोजित होगी, जिसमें राज्यभर से 17 टीमें भाग लेंगी. टीम को रवाना करते हुए जिला खेल पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि मधेपुरा के खिलाड़ी लगातार खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह टीम जिले का नाम पूरे राज्य में रोशन करेगी. टीम की कमान अंकित कुमार को सौंपी गयी है. अन्य खिलाड़ियों में आशीष कुमार, पियूष कुमार, मोहन कुमार, हार्दिक कुमार, सतीश कुमार, सनोज कुमार, लवकुश कुमार, अमन कुमार, प्रभाष कुमार, सावन कुमार, बेचन कुमार, देवराज कुमार, राजा कुमार, नीतीश कुमार, राजा बाबू, प्रिंस कुमार और कृष्ण कुमार शामिल हैं. टीम के प्रभारी कृष्णमणि दीक्षित हैं.
मौके पर मधेपुरा हॉकी संघ के सचिव व प्रशिक्षक रामपुकार कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामीण प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाती है. वहीं हॉकी संघ के अध्यक्ष ई नवीन चंद्र नवीन ने कहा कि मधेपुरा के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं, जो जिले के लिए गर्व की बात है. नीलमणि रेजिडेंशियल स्कूल, कमलपुर के प्राचार्य सत्यनारायण मेहता ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलों में भागीदारी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है. उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर कार्यालय लिपिक विनय कुमार सिंह एवं प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








