मधुमेह व रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 दिसंबर 2025

मधुमेह व रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन

मधेपुरा: पूर्णिया गोला चौक के समीप बुधवार को लायन क्लब मधेपुरा के द्बारा एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मधुमेह एवं रक्तचाप की जाँच तथा परामर्श प्रदान किया गया. शिविर में कुल 37 व्यक्तियों की मधुमेह जांच और 12 व्यक्तियों की रक्तचाप जांच की गई. इस अवसर पर LCIF (लायन क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन) के चेयरपर्सन लायन मनीष शर्राफ़, अध्यक्ष लायन इंद्रनील घोष, लायन बिकास शर्राफ़, लायन त्रिदीप गांगुली, स्वास्थ्य विभाग के लायन पूरी जी, लायन सुमन पोद्दार, लायन मनोज राय आदि उपस्थित रहे. शिविर में आए लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित जांच कराने और संतुलित आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी. शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गैर‑संचारी रोगों की प्रारंभिक पहचान व रोकथाम को बढ़ावा देना था. उपस्थित चिकित्सकों ने प्रत्येक जाँचकर्ता को व्यक्तिगत परामर्श भी प्रदान किया. समारोह के अंत में लायन मनीष शर्राफ़ ने कहा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है. हम सभी को मिलकर इस प्रकार के कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करना चाहिए, ताकि लोगों को समय पर उपचार व जागरूकता मिल सके. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages