प्रत्याशी कर रही हैं लगातार जनसम्पर्क, जनता का मिल रहा है भरपूर समर्थन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 सितंबर 2021

प्रत्याशी कर रही हैं लगातार जनसम्पर्क, जनता का मिल रहा है भरपूर समर्थन

घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानंदपुर पंचायत में तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के उमीदवार जनता का दरवाजा खटखटाने का दौर शुरू कर दिया है, तीसरे चरण में जिला के घैलाढ़ में 08 अक्टूबर को चुनाव होना है. घैलाढ़ प्रखंड के भतरंधा परमानंदपुर पंचायत में चुनावी तापमान है. इस पंचायत में मुखिया पद के कई उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रही है. और इस पंचायत में पुनम कुमारी पति अविनाश कुमार उर्फ त्रिभूवन यादव की कई उम्मीदवार से मुकाबला बताया जा रहा है. वहा के ग्रामीणों ने कहा कि इस बार ऐसे मुखिया को जिताने के कोशिश है जो शिक्षित हो, जिस में कुछ कर गुजरने का जज्बा और लालसा हो. 
जो अपने क्षेत्र में विकास की क्रांति ला दे. इस जर्जर हो चुके पंचायत को फिर से गुलजार बना दे. ऐसे ही मुखिया को जनता इस चुनाव में जिताना चाहती है. जनता ने ठान लिया है इस बार हमें पुनम कुमारी को जिताना है, भतरंधा परमानंदपुर पंचायत के पूनम कुमारी लगातार जनसंपर्क कर लोगों से मिल रही हैं लोगों का काफी सहयोग और समर्थन मिल रहे हैं हर एक की जुबान से भावी मुखिया पूनम कुमारी के प्रति चेहरों पर खुशी देखी जा रही है. वही आगे पूनम कुमारी ने बताया की भतरंधा परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 01, 02, 03, 05, 07, 09 में जनसम्पर्क लगातार जारी है और आगे भी जारी रखूंगी. 
मैं भतरंधा परमानंदपुर पंचायत के तमाम वार्ड मैं जाकर हर घरों की दहलीज तक जाऊंगी. अगर पंचायत में कोई घर छूट भी जाए तो आप लोग बहू बेटी समझ कर माफ कीजिएगा और एक बार पंचायत की सर्वांगीण विकास के लिए मौका दीजिए. मैं वचन देती हूं पंचायत के हर काम आपके साथ मिलकर करने का काम करूंगी यह मेरा वादा नहीं आप लोगों का विश्वास है. आप लोग से हाथ जोड़कर विनती है एक सच्चे इमानदार शिक्षित समाज सेवी को सेवा का मौका जरूर दें. भतरंधा परमानंदपुर पंचायत के नौजवान साथियों, बूढ़े बुजुर्गों, मां बहन, सबो का अपार समर्थन हमें मिल रहे हैं जिसका मैं हमेशा कर्जदार रहूंगी. 
(रिपोर्ट:- रामानन्द कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages